कब बंद होगा डामरिकरण का घटिया काम, एक और वीडियो वायरल

November 26, 2020 | samvaad365

टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर ब्लॉक के नव निर्माण मोटर मार्ग का पेन्टिंग का कार्य तीव्र गति से चल रहा था लेकिन पेंटिग के एक सप्ताह के भीतर ही पेंटिग उखडनी शुरू हो गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि हम विभाग व ठेकेदार को रोड सम्बन्धित गुणवत्तापूर्ण न होने की बात बता रहे थे लेकिन विभाग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं था.

जब यह हकीकत सामने आयी तो विभाग अपना पल्ला झाड़ने लगा है कि ये ठेकेदार की गलती है. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि जब पेंटिग का कार्य किया जाता है तो उस समय पर विभाग से कोई भी इंजीनियर मौजूद नहीं रहते सिर्फ खाना पूर्ती के लिए किसी समय आते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गुणवत्ता इसलिए घटिया हुई की सडक किनारे ही छोटे मिक्सर लगा कर बिना गुणवत्ता अनुसार कार्य किये जा रहे थे जिसमें विभाग ठेकेदार को बोलने को तैयार नहीं था.

ग्रामीणों का आरोप है कि 2 वर्ष बीतने के बाद भी सिंचाई नहर ,रास्ते, जमीन का मुआवजा भी नहीं दिया गया है.

वहीं घटिया डामरिकरण को लेकर जब कीर्ति नगर की उप जिला अधिकारी आकांक्षा वर्मा से पूछा गया तो उनहोंने कहा की सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद वो खुद सड़क की पेंटिंग के काम का निरीक्षण करने जाएंगी. उनहोंने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही.

घटिया डामरिकरण की शिकायत का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले सोशल मीडिया पर सुहानी बिष्ट नाम की एक छात्रा ने अपने क्षेत्र में हो रहे घटिया डामरीकरण का वीडियो डाला था जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. लेकिन इसके बावजूद घटिया डामरिकरण से ठेकेदार और विभागीय अधिकारी बाज नहीं आ रहे है और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-ईगास बग्वाल से ‘माउंटेन विलेज स्टे’ कीअनूठी पहल आपको जोड़े रखेगी गांवों की संस्कृति से

56187

You may also like