भ्रष्टाचार की सूचना मांगे जाने पर विचलित क्यों हो गई सरकार- दीपक करगेती के समर्थन में आया RTI क्लब

September 10, 2022 | samvaad365

देहरादून के गांधी पार्क में भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती के समर्थन में अब आरटीआई क्लब भी आ गया है.अल्मोड़ी जिले के रानीखेत के रहने वाले दीपर उद्यान विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर 1 सितंबर से अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने सूचना का अधिकार के माथ्यम से विभाग से कुछ सूचनाएं मांगी थी. जिसपर विभाग ने उन्हें सूचना देना तो दूर की बात बल्की उनपर झूठे मुकदमें करते हुए उन्हें सूचना प्रदान करने में अवरोध पैदा कर रहै हैं. इसी का विरोध करते हुए आरटीआई क्लब अब सरकार से दीपक को सूचना के अधिकार के तहत सूचना प्रदान करने की मांग कर रहा है.

दीपक पिछले 9 से ज्यादा दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन अभी तक ना को सरकार और ना ही प्रशासन से कोई उनका हाल जानने या उनसे बात करने के लिए पहुंचा है. आरटीआई क्लब का कहना है भ्रष्टाचार की सूचना मांगने पर सरकार का इस तरह से विचलित हो जाना. उनके अड़ियल रवैया को स्पष्ट करता है.

दीपक करगेती को प्रदेश भर से समर्थन मिल रहा है जिसके बाद उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम छेड़ी है. दीपक लोगों से उन्हें मात्र 1 रुपये भेजकर समर्थन देने की अपील कर रहे हैं. दीपक को दबाने की कोशिश की जा रही है. उनके खिलाफ विभाग द्वारा विभाग की ही महिला से छेड़छाड़ औऱ सरकार काम में बाधा जैसे झुठे मुकदमें किए गए हैं. प्रदेश में भ्रष्टातार के खिलाफ लडाई लड़ने पर दीपक को केवल मुकदमें औऱ उत्पीड़न ही मिल रहा है.

( संवाद 365/ विकेश शाह )

ये भी पढ़ें:   दिल्ली से सीधे बदरीनाथ दर्शन के लिए पहुंते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

81100

You may also like