नेगी जी के गीतों का इंतजार आखिर क्यों लोगों को रहता है, इन दिनों उनका गीत ‘क्वी त् बात होलि’ हो रहा है वायरल

December 28, 2020 | samvaad365

नरेंद्र सिंह नेगी के गानों का हर उत्तराखंडी को इंतजार रहता है. पहले वो इंतजार केसेट्स का होता था अब वो इंतजार यू-ट्यूब पर होता है.

अब नेगी जी का गीत  क्वी त् बात होलि यू-ट्यूब में लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

जहां वर्तमान समय में युवाओं के पहाड़ी गीतों को पसंद करने वाले दर्शक पहाड़ों की असली संस्कृति औऱ लोक कला से अछूते रह जाते हैं तो वहीं नरेंद्र सिंह नेगी के गानों को सुनने के लिए वही दर्शक बेताब भी रहते हैं क्योंकि नेगी जी की आवाज जो सुकून और आनंद मिलता है वह शायद ही किसी अन्य गायकों के गानों में होता है और उनके गानों में जो पहाड़ी बोली का स्वाद देखने को मिलता है वो अब के पहाड़ी गानों में शायद ही देखने को मिलता है. यही वजह है कि दर्शकों द्वारा नेगी जी के गीतों का बेसब्री से इंतजार किया जाता है।

24 दिसंबर को यू-ट्यूब पर जारी किए गए क्वी त् बात होलि गीत को अब तक करीब 7 लाख लोग देख चुके हैं. लोगों में गाने के बोल काफी पसंद किए जा रहे हैं और उसमें नेगी जी की आवाज से गाना काफी वायरल हो रहा है.

नरेंद्र सिंह नेगी जी को उत्तराखंड संगीत का जनक कहा जाता है. देश से लेकर विदेश तक में उनहोंने अपने गीतों के जरिए अपनी छाप छोड़ी है. आज भी उनके गानों का लोग बेसब्री से इंतजार इसलिए करते हैं क्योंकि अब पहले की तरह उनके ज्यादा गाने नहीं आते तो जो लोग उनहें सुनने के लिए बेताब रहते हैं उनकी खुशी इसी बात से दिख जाती है की. यू-ट्यूब पर नेगी जी के गाने कुछ हीं घंटों में लाखों लोग देख लेते हैं.

नेगी जी का यह गीत भी काफी लंबे समय बाद आया है. और लंबे समय के बाद आए इस गीत को लोगों ने उतना ही प्यार किया जितने अभी तक करते आए हैं.

(संवाद365/विकेश)

यह भी पढ़ें-कौशांबी: जिला जेल ने गाय के लिए वो काम किया जिसपर पीएम मोदी ने कहा की पूरे देश को लेनी चाहिए इनसे प्रेरणा

57011

You may also like