वन्यजीवों से मानव जीवन ,पर बढ़ रहा है खतरा

March 15, 2023 | samvaad365

वन्यजीवों से मानव जीवन पर खतरा बढ़ते जाने के कारण पहाड़ों से पलायन भी बढ़ता जा रहा है और गांव निरंतर खाली होते जा रहे है । जिन गांव में थोडे़ बहुत लोग टिके हुए भी हैं उनका जीवन गुलदार ,भालु , बंदर , एंव जगली सुअर जैसे वन्य जीवों ने संकट मे डाल दिया है ।

चालू वित्तीय वर्ष मे जनवरी तक वन्यजीवों की ओर से मानव पर हमले के कुल 428 मामले सामने आए हैं । वन्यजीवों की ओर से किए गए हमलों मे 80 लोगों की मौत हुई है , जबकी 348 लोग घायल हुए हैं।
प्रदेश में मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग के स्तर पर किए जा रहे प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं बीते दिन राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक मे इस आकडें को कम करने के लिए उत्तराखंड मानव वन्यजीव सघंर्ष निवारण निधी की स्थापना की बात कही गई थी । अभी बात आगे नही बढ़ पाई है । बजट की कमी भी मानव वन्यजीव सघंर्ष को कम करने मे बीच आ रही है ।

मानव वन्यजीव सघंर्ष के 428 मामलों मे अब तक 228 में दो करोड़ 22 लाख 98 हजार रूपये का बाटा जा चुका है । इनमे मानव मुत्यु के 49 मामलो मे कुल एक करोड़ 82 लाख 62 बजार रूपये और 179 घायलो को 40 लाख 36 हजार रूपये मुआवजा बाटा गया हैं ।

सोनिया शाह 

 यहा भी पढ़े –उत्तराखंड देवभूमि में महक रहीं घरो की दहलीज, फूलदेई संक्रांति आज

86387

You may also like