बदलेगा मौसम भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार

June 16, 2019 | samvaad365

प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम के करवट लेते ही लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार 16 जून से अगले एक हफ्ते तक प्री मानसून बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 16 जून से लेकर 18 जून तक बारिश होने की संभावना है. जबकि 19 जून को बारिश में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मानसून सीजन से पहले की ये बारिश जहां लोगों को भीषण गर्मी से कुछ समय के लिए निजात दिलाएगी वहीं दुसरी तरफ जंगलों की आग को शांत करने में भी कारगर साबित होगी. मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून को उत्तराखंड के ज्यादातर इलाको में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं दुसरी तरफ कुछ इलाको में आंधी और हल्की बारिश के साथ आसमान पर बादल छाए रहेंगे. शनिवार को उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाको में लोगों का गर्मी से बुरा हाल था अगर बात गढ.वाल और कुमाउं की करें तो तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के हिल स्टेशन की अगर हम बात करें तो मसूरी, नैनीताल, अल्मोडा, पिथौरगढ. व जोशीमठ में गर्मी के चलते सैलानियों का बुरा हाल है.

(संवाद 365/पूजा कोठियाल)

यह खबर भी पढ़ें-केदारनाथ को संवारने में लगी रही सरकारें… उन गांवों को भूल गई जहां आज ज्यादातर विधवाएं रहती हैं…

38511

You may also like