बस की चपेट में आने से महिला की मौत, घटना हुई सीसीटीवी में कैद,परिजनों ने काटा जमकर हंगामा

July 20, 2021 | samvaad365

योग गुरु बाबा रामदेव की पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पदार्था गांव स्थित पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री में  महिला की मृत्यु के बाद, महिला के परिजन और भारी संख्या में मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री गेट के बाहर जमकर हंगामा काटा।मौके की नजाकत भांप स्थानीय पुलिस भी क्षेत्राधिकारी लक्सर के नेतृत्व में पतंजलि फूड पार्क पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया।इस दौरान परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बाबा रामदेव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। करीब 4 घंटे तक पतंजलि फ़ूड पार्क के गेट के बाहर चले इस हंगामे में पतंजलि प्रबंधन के झुकने के बाद पुलिस द्वारा पतंजलि प्रबंधन और परिजनों के बीच समझौता कराया गया।जिसके बाद परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता थोड़े शांत हुए और मामला नरम होता दिखाई दिया।आगे पढ़ें-

 

आपको बता दें कि पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री में कार्य करने वाली महिला कर्मचारी जग रोशनी निवासी भट्टीपुर कि आज सुबह फैक्ट्री परिसर में बस के नीचे कुचले जाने से मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।यह पूरी घटना फैक्ट्री परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।जैसी ही महिला की मृत्यु की सूचना महिला के परिजनों को मिली, तुरंत परिजन और भारी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता पतंजलि फूड पार्क के गेट पर पहुंच गए और मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे।पहले तो पतंजलि फूड पार्क प्रबंधन इन लोगों की मांगे मानने से इंकार करता रहा।मगर करीब 4 घंटे बीत जाने के बाद हंगामा बढ़ते देख और मौके की नजाकत भांपते हुए फैक्ट्री प्रबंधन ने समझौते में ही अपनी भलाई समझी।और यह नतीजा निकला है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतक महिला के परिजनों को 5 लाख 50 हज़ार मुआवजा दिया जाएगा।परिवार के एक बच्चे को उसकी योग्यता के अनुसार फूड पार्क में नौकरी दी जाएगी।महिला के नॉमिनी को पीएफ, ईएसआई के साथ ₹9 हज़ार पेंशन भी दी जाएगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-प्रदेश को मिलेगा बागवानी क्षेत्र में पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, अल्मोड़ा जिले के चौबटिया में बनकर होगा तैयार

63959

You may also like