उत्तराखंड मे पावर स्टेशन संभालेंगी महिलाएं

March 24, 2023 | samvaad365

पिटकुल के बडे़ बिजली घर भी आने वाले समय मे पूरी तरह महिला इंजीनियर – कर्मियों के हवाले होंगे  पावर सेक्टर में मुश्किल समझे जाने वाले सब स्टेशन संचालन का जिम्मेदारी भी वे अपने हाथों में लेंगी  इसकी शुरूआत 220 केवी आईआईपी हर्रावाला सब स्टेशन से की जाएगी ।

सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पिटकुल मुख्यालय मे नारी शक्ति उत्सव मनाया गया । एमडी पीसी ध्यानी ने इस दौरान कहा कि 220 केवी सब स्टेशन आईआईपी हर्रावाला का संचालन अब पूरी तरह से महिला इंजीनियर और कर्मचारी करेंगी ।

इस कड़ी मे महिला सहायक अभियंता हेमलता तिवारी की तैनाती भी कर दी गई है । अब जल्द ही जूनियर इंजीनियर , ऑपरेटर , गार्ड भी महिलाएं ही तैनात की जांएगी । उन्होने कहा कि महिलांए हर काम करने मे सक्षम हैं । अब पावर सेक्टर मे भी फील्ड की कमान महिला इंजीनियरो को दी जाएगी । उन्होने बताया , कॉरपोरेट मुख्यालय मे कार्यरत महिलाओं के छोटे बच्चो की देखभाल के लिए शिशु गृह का निर्माण किया जाएगा ।

इस अवसर पर पिटकुल मुख्यालय मे हुए कार्यक्रम में महिला कर्मचारीयों का सम्मान हुआ । महिला कर्मचीरीयों को नारी शक्ति का स्वरूप बताया गया । इस दौरान नीदेशक नीरज कुमार , सुधारक बडोनी , महाप्रबंधक एसके तोमर , ईला चन्द्र , पीके भास्कर , मुख्य अभियंता कमल कान्त समेत कई लोग मौजूद रहे ।

सोनिया साह 

यहा भी पढ़े –अस्पताल के टॉयलेट मे बच्ची को जन्म देकर महिला फरार

86676

You may also like