नैनीताल के यथार्थ ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ में चौथा स्थान किया हासिल

April 5, 2019 | samvaad365

डीएसबी नैनीताल के यथार्थ तिवारी ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ 2018 की परीक्षा में देशभर में चौथा स्थान हासिल किया है। अपने दूसरे प्रयास में सफल हुए यथार्थ के पिता बीसी तिवारी नैनीताल कैंट में कार्यरत हैं। जबकि उनकी मां लता तिवारी मनोरा के विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। बता दें कि यथार्थ इससे पहले गेट की परीक्षा में भी अखिल भारतीय स्तर पर 14वीं रैंक हासिल कर चुके है। यथार्थ ने बताया कि उन्होंने डीएसबी परिसर से एमएससी भू-विज्ञान की परीक्षा पिछले वर्ष ही पास की है। इसके बाद वह सीएसआईआर परीक्षा की तैयारियों में जुट गए। यथार्थ ने बताया कि वह रिसर्च करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे जाना चाहते है। भौगोलिक बदलाव, भौगोलिक हलचलों में खासी रुचि के चलते ही यथार्थ ने भू-विज्ञान विषय चुना। उनका कहना है कि वह इस विषय में कुछ अहम बिंदुओं पर रिसर्च कर देश हित में प्रयोग करेंगे। उनकी इस सफलता पर कुलपति प्रो. डीके नौडियाल, परीक्षा नियंत्रक संजय पंत, एलएम जोशी, विभागाध्यक्ष जीके शर्मा, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. प्रदीप गोस्वामी ने खुशी ज़ाहिर की है।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

36608

You may also like