आपसे सवाल…. हे नारी तुम सशक्त हो लेकिन कहां ..?

May 11, 2019 | samvaad365

हे नारी तुम सशक्त हो लेकिन कहां …. हे नारी तुम्हें सम्मान मिल रहा है लेकिन कहां…. हे नारी तुम्हारे कंधे से कंधा मिलाकर चलना है …. लेकिन कहां … हे नारी तुम्हें सलाम है वो भी यहां …. जरूर महिला सशक्त हो रही हो … जरूर महिलाओं को सुविधाएं मिल रही हों … लेकिन जहां से ये तस्वीरें आईं हैं… वहां पर तो ऐसा कुछ भी नहीं दिखता …. अगर दिखता तो गर्भवती महिला को कंधो पर डोली के सहारे सिस्टम की नाकामी के 9 किलोमीटर पैदल न नापने पड़ते ….. बड़ी विडंबना है कि अगर दो में एक सुविधा भी होती …. तो ये तस्वीरें शायद कुछ और ही होती …. जरा सोचिए ये तरक्कीशील भारत की ये कैसी तरक्की है और कैसी तस्वीर है…. तस्वीरें भीमताल के ओखल कांडा बलॉक की हैं …. जहां पर एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद. 9 किलोमीटर डोली के सहारे मुख्य सड़क पर लाया गया. और यहां से गाड़ी के सहारे राजकीय प्राथमिक अस्पताल भेजा गया. बेबस और लाचार लोग कहते हैं कि चार ग्राम सभाएं धेना, पजैना, कूकना, केड़ा गांव के ग्रामीण आज तक सड़क और स्वास्थ सुविधाओं से वंचित है.

इन लोगों का भला करने वाला अवतार कब इस धरती पर उतरेगा. ये कह पाना मुश्किल है क्योंकि आजादी के इतने सालों के बाद भी जहां से ऐसी तस्वीरें आएं वहां भाषण देने वालों ने आज तक क्या किया होगा ये अंदाजा आप खुद ही लगा लीजिए.. लेकिन अवतार भी कहां कहां अवतरित होगा उत्तराखंड के पहाड़ों से तो अक्सर ऐसी तस्वीरें आती ही रहती हैं. अगर किसी की जान भी जाए तो जाए लेकिन पुरानी सरकारें और वर्तमान सरकार महिलाओं को सशक्त कर रही है.. मुश्किल हालातों में जीने के लिए या फिर तरक्की करने के लिए ये आप खुद ही सोचिए

यह खबर भी पढ़ें-आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, अधखाया शव बरामद

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में विसर्जित हुई पीएम मोदी की भाभी की अस्थियां

 

नैनीताल/समीर साह

37480

You may also like