यूट्यूबर बॉबी कटारिया की संपत्ति होगी जप्त, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

September 11, 2022 | samvaad365

सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के आरोपी बॉबी कटारिया का कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी कर दिया है। उसके घर पर वारंट चस्पा करने के लिए कैंट पुलिस की टीम रवाना हो गई है। बॉबी कटारिया अब भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ तो एक महीने बाद कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

10 अगस्त को बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीता दिख रहा था। इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पता चला कि यह वीडियो उसने 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर बनवाया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी थी। इस मामले में उसे कई बार बुलाने के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह नहीं आया। पिछले दिनों पुलिस ने गैर जमानती वारंट हासिल कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की, लेकिन वह अंडरग्राउंड हो गया।

पर्याप्त दबिश के बाद पुलिस ने उसके कुर्की वारंट (सीआरपीसी 82) हासिल करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। इंस्पेक्टर कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी कर दिए हैं। इसे उसके घर पर चस्पा करने के लिए पुलिस टीम को शनिवार रात को रवाना कर दिया गया है। नियमानुसार यदि वह पकड़ा नहीं गया तो एक माह बाद उसके घर की कुर्की (सीआरपीसी 83 के तहत) की जाएगी।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : सैन्य कर्मी ने शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक सबंध, युवती के विरोध करने पर किया ये घिनौना काम

 

81144

You may also like