वाट्सएप के गलत उपयोग पर होगी कार्रवाई, मेटा ने 79 लाख से अधिक अकाउंट पर लगाया प्रतिबंध

May 4, 2024 | samvaad365

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले वाट्सएप ने कहा है कि उसने मार्च में भारत में 79 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई एक से 31 मार्च के बीच की गई है। वहीं इस बीच, मैसेजिंग प्लेटफार्म को मार्च में देश भर से 12,782 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं और इनमें से 11 पर कार्रवाई की गई।

पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई

इससे पहले कंपनी ने एक से 29 फरवरी के बीच 76 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाए थे। उपयोगकर्ताओं की किसी भी रिपोर्ट से पहले ही इनमें से 14 लाख से अधिक अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया गया था। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए हमने इंजीनियरों, डाटा विज्ञानियों, विश्लेषकों, शोधकर्ताओं और कानून प्रवर्तन, ऑनलाइन सुरक्षा आदि के विशेषज्ञों की एक टीम बना रखी है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि हम उन मामलों को छोड़कर प्राप्त सभी शिकायतों का जवाब देते हैं, जहां किसी शिकायत को पिछले मामलों का दोहराव माना जाता है।

98717

You may also like