बिटकॉइन ने 45,000 डॉलर का लेवल पार करते हुए पूरे किए 15 वर्ष

January 5, 2024 | samvaad365

मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में बुधवार को जोरदार तेजी थी। इसका प्राइस एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 45,201 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। बिटकॉइन की शुरुआत 3 जनवरी को मानी जाती है। इस वर्ष क्रिप्टो मार्केट ने बिटकॉइन ने 15 वर्ष पूरे किए हैं।

हालांकि, दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum में 0.27 प्रतिशत की गिरावट थी। इसका प्राइस 2,366 डॉलर पर था। हाल ही में Ethereum ने अपना 19 महीने का हाई छुआ था। Tether, USD Coin, Tron और Cronos के प्राइस मामूली बढ़े हैं। Chainlink, Wrapped Bitcoin, Polkadot, Litecoin, Cardano और Polygon जैसी क्रिप्टोकरेंसी में नुकसान था।

क्रिप्टो फर्म Mudrex के CEO, Edul Patel ने कहा, “बिटकॉइन के 15 वर्ष पूरे होने के साथ रिटेल और इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। इस वर्ष बिटकॉइन स्पॉट ETF को स्वीकृति मिलने की संभावना है।” क्रिप्टो इनवेस्टमेंट ऐप CoinDCX की रिसर्च टीम ने Gadgets360 को बताया, “पिछले कुछ दिनों में Ether की रफ्तार धीमी हुई है। बिटकॉइन में स्थिरता आने पर इसमें तेजी आ सकती है। यह 2,450 डॉलर के रेजिस्टेंस लेवल के निकट है। इसके बाद यह रफ्तार पकड़ सकता है।” अमेरिका में सिक्योरिटीज मार्केट रेगुलेटर की ओर से स्पॉट बिटकॉइन के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को स्वीकृति मिलने पर बिटकॉइन में अन्य एक्सचेंजों के जरिए भी इनवेस्टमेंट हो सकेगा।

पिछले वर्ष के अंत में सॉफ्टवेयर फर्म MicroStrategy ने बताया था कि उसने लगभग 61.57 करोड़ डॉलर के बिटकॉइन खरीदे हैं। MicroStrategy और उसकी सब्सिडियरीज ने 30 नवंबर से 26 दिसंबर के बीच लगभग 42,110 डॉलर के औसत प्राइस पर लगभग 14,620 बिटकॉइन खरीदे हैं। इस अमेरिकी कंपनी के एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी देने के बाद इसके शेयर में तेजी आई थी। पिछले वर्ष बिटकॉइन का प्राइस वर्ष लगभग 160 प्रतिशत बढ़ा था। माइक्रोस्ट्रैटेजी ने यह कदम अपने रिजर्व एसेट्स की वैल्यू को बरकरार रखने के लिए उठाया है। इससे कंपनी के शेयर के भी खरीदार बढ़े हैं। पिछले वर्ष माइक्रोस्ट्रैटेजी का शेयर 350 प्रतिशत से अधिक चढ़ा था। क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी लगभग आधी है। बिटकॉइन ने दो वर्ष पहले लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल बनाया था। इसके बाद इसके प्राइस में भारी गिरावट हुई थी। इससे इनवेस्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

94865

You may also like