सभी पेंशनरों का होगा सत्यापन, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने दिए निर्देश

June 7, 2023 | samvaad365
शैलेंद्र सिंह नेगी

समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा , दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर का सत्यापन किए जाने के लिए उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी पेंशनर का सत्यापन तहसील के माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए।

इस संबंध में नगरपालिका डोईवाला के सभी 20 वार्ड में राजस्व , नगर पालिका तथा आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करते हुए संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। एक से 10 वार्ड का नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत नायब तहसीलदार डोईवाला और 11 से 20 वार्ड का नोडल अधिकारी उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी को नामित किया गया है।

बता दें कि बैठक में एसडीएम ने सत्यापन का कार्य 8 जून  से 15 जून तक संपन्न करने के निर्देश हैं। सभी 20 वार्ड में समन्वय जिम्मेदारी महेश प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को सौंपी गई है। इस संबंध में सभी पेंशनर्स को बताया गया कि वे अपनी आईडी दिखाकर अपना सत्यापन करा सकते हैं। इस संबंध में गठित टीम के सदस्यों/ निकटवर्ती आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से संपर्क कर सकते हैं।

समस्त वार्ड सभासदों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों से नगरपालिका डोईवाला के सभी वार्ड के अंतर्गत निवासरत सभी पेंशनर को इस संबंध में अवगत कराने तथा सत्यापन में आवश्यक सहयोग करने की अपेक्षा की जाती है।

89115

You may also like