फिल्म ‘कोरोना योद्धा’ में बॉलीवुड की हस्तियों ने पुलिस और स्वास्थयकर्मियों को बताया भगवान का रूप

April 28, 2020 | samvaad365

कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया इस समय लॉकडॉउन से गुजर रही है. सरकार लगातार लोगों से घरों में रहकर लॉकडॉउन के नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रही है.इसके साथ ही कुछ निजी संस्थान और लोग भी इस समय लोगों को कोरोना औऱ लॉकडॉउन के नियमों का पालन करने के लिए जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में फिन्टा प्रोडक्शन ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक शॉर्ट फिल्म कोरोना योद्धा का निर्माण किया है. फिल्म कोरोना योद्धा में दिखाया गया है कि डॉक्टर, पुलिसकर्मी सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी कैसे काम करके लोगों को इस महामारी जागरूक और कोरोना से बचा रहे हैं.फिल्म में बताया गया है कि महासंकट की इस घड़ी हम सबको को करोना योद्धा का सम्मान करना चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=3fDPFkqeOYI&t=10s

इस फिल्म में बॉलीवुड के जानामाने कलाकार शुभा सक्सेना, हिमानी शिवपुरी, सुनील पाल, जावेद, सोनिका गिल जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने मैसेज के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए लोगों को स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे, घर पर रहे जैसी अपील की है. इस फिल्म में काम किया है अशोक कालरा, आशिका गुप्ता, प्रेरणा भट्ट, राज कुमार कनौजिया, अक्षय वर्मा, कुमार राजेश, ब्रादी शर्मा, मेधांश कनौजिया, आदिरिजा वर्मा, पवन शर्मा, योगराज शर्मा, मोहित विज ने अभिनय किया है. फिल्म के निर्देशक कुमार रोजेश ने संवाद365 को बताया कि भगवान के मंदिरों के पट बंद है लेकिन डॉक्टरों के रूप में भगवान स्वयं अस्पतालों में है.इसके साथ ही उन्होने इस शार्ट फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों का धन्यवाद किया है. उन्होने इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी देखने का आह्वाहन किया है. इस फिल्म को साहिल कुमार ने एडिट किया है. फिन्टो प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं शार्ट फिल्म कोराना योद्धा लोगों को जागरूकता के साथ कोरोना वारिर्यस के काम को सलाम कर रही है.

अमित गुसांई/संवाद365

49068

You may also like