देहरादून में बढ़ रहा डेंगू का डंक, आस्पातालों को अलर्ट रहने के निर्देश

July 10, 2023 | samvaad365
dengue

देहरादून में डेंगू का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है। पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रशासन को इमरजेंसी में तुरंत इलाज देने के लिए स्टाफ को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-PETROL-DIESEL PRICE: क्रूड ऑयल हुआ सस्ता, टंकी फुल कराने से पहले जान लें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट

अस्पतालों को दिए हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि बारिश के साथ-साथ देहरादून में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ रहा है। रोजाना डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। इसके साथ ही बदले मौसम में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें-UTTARAKHAND WEATHER: आफत की बारिश; भूस्खलन से कई मार्ग बाधित, अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

कुछ क्षेत्रों को हाई रिस्क जोन के रूप में चिह्नित
डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ क्षेत्रों को हाई रिस्क जोन के रूप में चिह्नित किया है। यह वे क्षेत्र हैं जहां रोज कम से कम एक मरीज डेंगू से पीड़ित मिल रहा है। वहीं जिन क्षेत्रों में पिछले साल सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले थे उन्हें हाई अलर्ट जोन के रूप में चिह्नित किया है।

यह भी पढ़ें-सावन का पहला सोमवार आज, उत्‍तराखंड के शिव मंदिरों में भक्‍तों की उमड़ी भीड़

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा एंटी लार्वा का छिड़काव
सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि इन इलाकों में डेंगू की जांच और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार भ्रमण कर रही है। इसके साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है।

89896

You may also like