Uttarakhand Weather: आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, यलो अलर्ट जारी

August 4, 2023 | samvaad365
Uttarakhand Weather

उत्तराखंड में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ाई हुईं हैं। मौसम विभाग ने आज आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-केदारघाटी में बारिश का कहर, गौरीकुंड में भूस्खलन से 13 लोग लापता, रेस्क्यू में जुटी SDRF

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन

उधर उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय समेत गंगोत्री यमुनोत्री व सभी तहसील क्षेत्रों में वर्षा हो रही है‌।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मखाल के महर गांव के पास भारी भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। राजमार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना पर आल वेदर रोड का निर्माण करने वाली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची है। राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य चल रहा है। गंगोत्री राजमार्ग पर यातायात सुचारू होने की सूचना है। इसके अलावा जनपद में 20 संपर्क मार्ग अभी बाधित हैं, जिसके कारण करीब 40 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से कटा हुआ है।

यह भी पढ़ें-UGC ने 20 विश्वविद्यालयों को घोषित किया फर्जी, दिल्ली और यूपी में सबसे अधिक

भारी वर्षा से मलबा आने से टिहरी-श्रीनगर सड़क नंद गांव के पास बंद

वहीं टिहरी में भारी वर्षा से टिहरी-श्रीनगर सड़क नंद गांव के पास मलबा आने से बंद हो गई है। जिले में 16 लिंक सड़क भी बंद है। टिहरी झील का जलस्तर 815 मीटर के पार हो गया है। 830 मीटर तक ही झील भरी जाती है। अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें-SEEMA SACHIN LOVE STORY पर बना कुमाऊंनी गीत… ‘सीमा हैदर तेरे प्यार में खेलू पबजी…’

 

 

90613

You may also like