ग्रीन स्कूल के संस्थापक वीरेंद्र रावत को आगामी 10-19 जुलाई 2023 को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित उच्च-स्तरीय राजनीतिक फोरम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है

May 12, 2023 | samvaad365

ग्रीन स्कूल के संस्थापक वीरेंद्र रावत को संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद सतत विकास पर आगामी 10-19 जुलाई 2023 को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित उच्च-स्तरीय राजनीतिक फोरम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

आर्थिक और सामाजिक परिषद के तत्वावधान में सतत विकास पर उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच (HLPF) की बैठक सोमवार, 10 जुलाई से बुधवार, 19 जुलाई 2023 तक चलेगी , जिसमे ३ दिन 17 जुलाई से बुधवार, 19 जुलाई 2023 सदस्य देशो के मंत्री भी भाग लेंगे।

फोरम में मुख्य रूप से कोरोना वायरस (कोविड-19) से रिकवरी में तेजी लाना और सभी स्तरों पर सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा का पूर्ण कार्यान्वयन के बारे में चर्चा की जाएगी।

फोरम में, प्रतिभागी सतत विकास के लक्ष्यों (SDGs) पर प्रभावी और समावेशी पुनर्प्राप्ति उपायों पर चर्चा करेंगे और 2030 एजेंडा और के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए कार्रवाई योग्य नीति मार्गदर्शन का खाका तैयार करेंगे।

2023 की बैठक में सतत विकास के लक्ष्यों जैसे कि स्वच्छ जल और स्वच्छता। सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा , उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचागत सुविधा , टिकाऊ शहर और समुदाय के दिए को को प्राप्त करने के लिए साझेदारी पर गहन समीक्षा की जाएगी।

88260

You may also like