थत्यूड़: इण्टर मीडिएट कॉलेज की स्काउट गाइड व N.S.S की छात्राओं ने बांटे हाथ से बने मास्क

June 6, 2020 | samvaad365

थत्यूड़: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते राजकीय बालिका इण्टर मीडिएट कॉलेज थत्यूड़ की स्काउट गाइड व एन एस एस (राष्ट्रीय सेवा योजना) की छात्राओं द्वारा जन जागरूकता के साथ-साथ वर्तमान में इस विकट दौर में कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे विभिन्न विभागों के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।

आपको बता दें छात्राओं के द्वारा स्वयं घर पर सुती कपड़े के मास्क तैयार किए जा रहे हैं। तैयार मास्क छात्राओं के द्वारा कोरोना योद्धाओं जिनमें पुलिस थाना, भारतीय स्टेट बैंक, जिला सहकारी बैंक आदि को बांटे गए।

स्काउट गाइड कैप्टन व प्रभारी प्रधानाचार्य उषा मेहरा ने बताया की मास्क व जन जागरूकता हेतु स्वयं उनके द्वारा व अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र बिष्ट एस एस सी अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत के द्वारा छात्राओं का सहयोग किया जा रहा है।

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जन जागरूकता हेतु व घर पर मास्क तैयार करने व कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने वालों में काजल असवाल, आरती रांगड, आरती पडियार, मिनाक्षी बिष्ट आदि शामिल थे।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से मची सनसनी

संवाद365/सुनील सजवाण

50563

You may also like