आज वतन लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन, वाघा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

March 1, 2019 | samvaad365

पाक आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की आज वतन वापसी होगी। पायलट अभिनंदन की वापसी वाघा बॉर्डर से होगी। अमेरिका समेत कई देशों के दबाव के बाद पाकिस्तान ने ये फैसला लिया। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीती रात विंग कमांडर की रिहाई का ऐलान किया। विंग कमांडर की वापसी को देखते हुए अटारी बॉर्डर पर भी सुऱक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। लिहाज़ा आज होने वाले बीटिंग रिट्रीट को भी कैंसिल कर दिया गया है। इस बीच सीमा पर हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीमा पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। ऐसी स्थिति में सुरक्षाबलों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं तीनों सेनाओं के प्रमुख भी हालात पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। उधर अमेरिका ने पाकिस्तान के इस फैसले का स्वागत किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की ख़बर को भारत और पाकिस्तान के लिए अच्छी ख़बर बताया। वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भारत से एक बार फिर सबूत मांगते हुए कहा है कि अगर भारत ठोस सबूत देता है तो पाकिस्तान बेहद बीमार मसूद अज़हर को गिरफ़्तार करेंगे।

संवाद365/पुष्पा सिंह पुण्डीर

32930

You may also like