राहुलयान’ की 21वीं लॉचिंग भी रहेगी विफल,अमित शाह ने कसा राहुल गांधी के नामांकन पर तंज

May 4, 2024 | samvaad365

नामांकन के आखिरी दिन  राहुल गांधी ने रायबरेली से अपना पर्चा दाखिल किया  जिस पर     केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता पर तंज कसा कि सोनिया गांधी ने लगभग 20 बार ‘राहुलयान’ लॉच करने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहीं। इस बार भी राहुल उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट से चुनाव हार जाएंगे। रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह भारी अंतर से जीतेंगे।

अमित  शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेलगावी, महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सांगली में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कीं। उन्होंने कहा, “हमने चंद्रयान-3 लॉच किया और यह सफल रहा। दूसरी ओर सोनिया गांधी हैं जोकि राहुलयान को लगभग 20 बार लॉच करने की कोशिश कर चुकीं और हर बार असफल रहीं। अब राहुल अमेठी से भाग गए हैं और रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। मैं आपको यहीं से नतीजा बताना चाहता हूं कि राहुल बाबा रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से भारी अंतर से हारेंगे

आपको  बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं और वहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार छुट्टियों पर जाते हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 23 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए हैं तो दूसरी तरफ हमारे पास पीएम मोदी हैं जिन्होंने पिछले 23 वर्षों से एक भी आरोप के बिना सीएम और पीएम के रूप में देश की सेवा की है।

 

शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आए दिन देश में आतंकवादी हमले होते थे, मोदी राज में आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा जाता है। मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किया, राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया, तीन तलाक समाप्त किया और आतंकी संगठन पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाया।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र ने गरीब कल्याण के कई कार्य किए हैं। 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो अनाज निशुल्क देने का काम किया है। 14 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया, 11 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए, पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ घरों का निर्माण करवाया।

 

 

 

 

 

 

 

98730

You may also like