Bageshwar Bypoll: बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा ने लहराया परचम, 2810 मतों से जीत की दर्ज

September 8, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है। तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

यह भी पढ़ें-  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित, शिक्षा मंत्री ने किया जारी

कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है। तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नही पहुंच सके।

यह भी पढ़ें-  उत्तराखंड में गर्मी छुटाए पसीने; टूटा सालों का रिकॉर्ड

पार्वती दास, भाजपा- 32192
बसंत कुमार, कांग्रेस – 29382
अर्जुन देव, यूकेडी – 840
भगवती प्रसाद, सपा – 619
भागवत कोहली, यूपीपी  – 263
नोटा- 1214

91624

You may also like