आज विधानसभा में होगी धामी मंत्रिमंडल की बैठक, बजट सत्र से लेकर होंगे कई अहम फैसले

February 14, 2024 | samvaad365

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में आगामी बजट सत्र से लेकर कई अहम फैसले हो सकते हैं। बैठक में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के आयोजन को लेकर अहम निर्णय हो सकता है।

यह भी पढ़ें-  HALDWANI VIOLENCE: विवादित जगह पर बना पुलिस स्टेशन, आज हटेगा कर्फ्यू

भाजपा-कांग्रेस विधायकों ने इस बार गैरसैंण के बजाए देहरादून में ही बजट सत्र की मांग रखी हुई है, जिस पर धामी कैबिनेट फैसला ले सकती है। बैठक में उपनल कर्मियों के पदों को अधिसंख्यक घोषित करने सहित कुछ मांगों पर फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़ें- UTTARAKHAND: हरिद्वार पहुंचे नितिन गडकरी, 4750 करोड़ रुपये की 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया लोकार्पण 

राज्य की आबकारी नीति पर भी निर्णय हो सकता है। जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। वहीं, शहरी विकास, आवास व स्वास्थ्य के अलावा ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं।

96319

You may also like