विस मानसून सत्र का दूसरा दिन, आज पेश होगा अनुपूरक बजट

September 6, 2023 | samvaad365

आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। आज भी सत्र के दौराम हंगामा होने के आसार हैं। लेकिन इस बीच सत्र के आज ही संपन्न होने की चर्चा भी है। माना जा रहा है कि दूसरे दिन सरकार अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही इसी दिन पारित कर सकती है। वहीं 7 सितंबर को जन्माष्टमी पर्व पर सार्वजनिक अवकाश है। मंत्री, विधायक भी जन्माष्टमी अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में गुलदार की दहशत, मासूम को बनाया निवाला; ग्रामीणों ने किया हंगामा

अनुपूरक बजट के साथ ही अध्यादेश होंगे पेश

बता दें कि राज्य सरकार ने 8 सितंबर तक विधानसभा सत्र आयोजित करने की घोषणा की  है। सत्र का पहला दिन दिवंगत विधायकों के निधन पर शोक संवेदना में चला गया। 6 सितंबर यानि आज सदन में अनुपूरक बजट के साथ ही अध्यादेशों और अन्य विधेयकों को पेश किया जाएगा। विधानसभा के गलियारों में बुधवार को सत्र संपन्न होने की चर्चाएं थीं।

यह भी पढ़ें-  प्रदेश में बढ़ा डेंगू का डंक, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

देर रात तक चल सकता है सत्र

जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए माना जा रहा है बजट पारित करने के लिए सत्र देर रात तक चल सकता है। हालांकि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र को आठ सितंबर चलाने का एजेंडा तय हुआ है। उधर , विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है।

91548

You may also like