राज्य सरकार ने पहाड़ी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने पर नहीं बनाई कोई नीति : करण माहरा

December 6, 2023 | samvaad365

देहरादून में होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी नाराज़ नजर आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में आज राजधानी देहरादून के कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान करण माहरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में सिडकुल के जरिए उद्योगों की बुनियाद उत्तराखंड में रखी गई थी जिसमें करीब 2000 उद्योग देवभूमि में आए और वर्ष 2003 में विशेष आर्थिक पैकेज मिला जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिला और 70 प्रतिशत उत्तराखंड के लोगों को रोजगार मिला। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार यह नहीं बता रही है कि कितने उद्योगों ने निवेश किया और उनमें से कितने छोड़ के चले गए।सरकार की ओर से ऐसी कोई नीति नहीं बनाई गई जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित किए जा सके। वहीं इसके साथ करण माहरा ने कहा कि इन्वेस्टर समिट को देखते हुए पिछले एक सप्ताह में छोटे दुकानदारों की रेड़ी और ठेलों को हटा दिया गया है जो साफ दर्शाता है कि यह सरकार बड़े उद्योगपतियों को धनवान बनाना चाहती है। वर्ष 2018 में सरकार की ओर से सात लाख लोगों को रोज़गार देने के लिए कहा गया था जो अभी भी धरातल पर नजर नहीं आता। सौंदरीयकरण के चलते सरकार दीवारों पर महापुरुषों के चित्र बनवा रही है लेकिन देश के संविधान लिखने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र भी नहीं बनाए हैं जिससे साफ नजर आता है कि सरकार के मन में द्वेष है।

94042

You may also like