बेंगलुरु के तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी,जांच में जुटी पुलिस

May 23, 2024 | samvaad365

बेंगलुरु के तीन बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द ओटेरा समेत तीन होटलों में बम होने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी का माहौल हो गया। डीसीपी साउथ बेंगलुरु के अनुसार फिलहाल बम स्क्वाड और पुलिस की टीमें द ओटेर्रा होटल में हैं और जांच कर रही है।

धमकी मिलने के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया। द ओटेरा समेत तीन होटलों में बम होने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अपनी जांच में जुट गया। लेकिन अभी तक धमकी की कोई आधिकारिक पुष्टि प्रशासन ने अपनी तरफ से नहीं दी है।

पुलिस कर रही जांच

डीसीपी साउथ बेंगलुरु के अनुसार, फिलहाल बम स्क्वाड और पुलिस की टीमें द ओटेर्रा होटल में हैं और जांच कर रही है।

99449

You may also like