Uttarakhand Loksabha Election: दोपहर 1 बजे तक 37.33 प्रतिशत हुआ मतदान

April 19, 2024 | samvaad365

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 40.64% हुआ है। इसके बाद हरिद्वार लोकसभा सीट पर 39.41% मतदान हुआ है। पौड़ी लोकसभा सीट पर 36.60% मतदान हुआ है। टिहरी लोकसभा सीट पर 35.29% और अल्मोड़ा सीट पर सबसे कम मतदान कम 32.60% हुआ है।

गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अर्जुनपुर बूथ पर 1,228 में से सिर्फ 28 वोट पड़े

ऊधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अर्जुनपुर मतदान स्थल पर ग्रामीणों ने किया विरोध। 1,228 वोटरों में से मात्र 28 ने डाले वोट। ग्रामीण कह रहे हैं रोड नहीं तो वोट नहीं. राजकीय प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर मतदान केंद्र पर 1,228 वोटों में से मात्र 28 वोट पड़े। ग्रामीणों को मनाने के लिये जुटा प्रशासन, मतदान स्थल पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी।

पिथौरागढ़ में तीन गांवों के 720 मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार

पिथौरागढ़ जिले में तीन गांवों के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार। पिथौरागढ़ विधानसभा के क्वीतड़, जमतड़ी और क्वारबन बूथ पर अब तक नहीं पड़ा कोई वोट। तीनों मतदान केंद्रों में 720 मतदाता हैं। सड़क नहीं बनने के कारण ग्रामीण नाराज हैं।

98072

You may also like