मसूरी में वाहन गहरी खाई में गिरा, छह लोगों की मौत

May 4, 2024 | samvaad365

मसूरी। मसूरी-देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार युवक और दो युवतियां हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर के दिव्यांशु ने लिखी सफलता की नई इबारत, बिना कोचिंग के बनेंगे सेना में लैफ्टिनेंट

कार समेत खाई में गिरी दो युवतियों को खाई से रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनके शव खाई से निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजे गये। मसूरी पुलिस द्वारा हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे। ये लोग मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें- केदारनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को अब नहीं झेलनी होगी परेशानी, प्रशासन करने जा रहा है यह व्यवस्था

हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच कुछ लोगों ने मसूरी पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दे दी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर भेजा। जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी। दो युवतियों की सांसें चल रही थीं। उन्हें इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इस तरह मसूरी में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई।

98697

You may also like