Badrinath Dham: तीन साल बाद ऐसा नजारा… हाईवे पर ही हिमखंडों के बीच से गुजरेंगे तीर्थयात्री

March 17, 2024 | samvaad365

इस बार बदरीनाथ धाम के दर्शनों के साथ ही आस्था पथ पर तीर्थयात्री बर्फ को भी करीब से देख पाएंगे। यहां हनुमान चट्टी से देश के प्रथम गांव माणा तक चार जगहों पर हिमखंड आ गए हैं। ये हिमखंड 15 से 20 फीट तक जमे हैं।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की मशीनों ने हिमखंडों को काटकर इनके बीच से बदरीनाथ हाईवे को देश के प्रथम गांव माणा तक खोल दिया है। बीते तीन वर्षों से बर्फबारी कम होने से बदरीनाथ हाईवे पर बर्फ नहीं दिखती थी।

लेकिन इस बार फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह में जमकर हुई बर्फबारी से बदरीनाथ धाम और देश का प्रथम गांव माणा अभी भी बर्फ से ढका हुआ है। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे करीब दस किलोमीटर तक चारों ओर बर्फ जमी हुई है।

हाईवे पर हनुमान मंदिर, रड़ांग बैंड, कंचन गंगा और माणा गांव के समीप 15 से 20 फीट तक के हिमखंड पसरे हुए हैं। बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटाकर माणा गांव तक हाईवे को सुचारु कर लिया गया है।

97144

You may also like