चमोली में हुआ दर्दनाक हादसा, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से 20 से 25 लोग झुलसे

July 19, 2023 | samvaad365
current hadsa

चमोली। चमोली में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में फिलहाल 10 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें- सामूहिक हत्याकांड: 6 महीने की मासूम सहित 4 का रेता गला…फिर जलाया

बता दें कि अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट लगने से 20 से 25 लोगों के झुलसने की सूचना है। वहीं कई लोगों के हताहत होने की सूचना भी सामने आ रही है। पहली सूचना के आधार पर 8 लोगों के मरने की सूचना है। घायलों को पीपलकोटी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं।  चमोली जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत कुछ देर में मौके पर पहुंच रहे हैं। चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर बने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट साइड पर एक ट्रांसफॉर्मर फट गया। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के करंट की चपेट में आने की खबर सामने आ रही है। यह हादसा चमोली के सीवर ट्रीटमेंट स्टेशन में हुआ है।

 

90102

You may also like