गौरीकुंड में लापता लोगों की तलाश: एक का शव बरामद; बाकी की खोजबीन जारी

August 10, 2023 | samvaad365

रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हुए हादसे में लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है। करीब एक हफ्ते से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में गुरुवार को सफलता मिली है। 20 लापता लोगों में से एक व्यक्ति का शव आज बरामद कर लिया गया है। शव की शिनाख्त वीर बहादुर नाम से हुई है। हालांकि अभी भी 19 लोगों की कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- CORONA: कोरोना के नए सबसे खतरनाक ERIS वेरिएंट की भारत में एंट्री, मुंबई में मिला पहला केस

बता दें कि गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों के बारे में जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही पुलिस से भी यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। भूस्खलन हादसे के छह दिन बाद भी नेपाली मूल व अन्य सहित कुल 20 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें- CAG की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा; आयुष्मान भारत योजना में बड़ा झोल, जानें पूरा मामला

गौर हो कि 3 अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें भी बह गई थी जिसमें 23 लोग बह गए थे। जिनमें से तीन शव मिल गए थे। आज एक और शव मिला है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लव और लैंड जिहाद के बाद अब जूस जिहाद पर हिंदु संगठन का हंगामा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

90778

You may also like