जांबाज युवकों ने जान दांव पर लगाकर डूब रही एक बछिया को बचाया, देखें वीडियो

June 26, 2023 | samvaad365

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने से ज्यादा दूसरों की जान की परवाह करते हैं। ऐसे लोगों के सामने जब दूसरों की जान को बचाने की बारी आती है तब वो आगे-पीछे कुछ नहीं सोचते, अपनी चिंता नहीं करते और सीधे जान बचाने के लिए कूद पड़ते हैं। इनमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जो न सिर्फ किसी इंसान बल्कि जानवर के लिए भी अपनी जान दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आया है। यहां चीला शक्ति नहर के सिल्ट एजेक्टर चैनल में फंसी एक बछिया के लिए कुछ स्थानीय लोगों ने जान दांव पर लगा दी। युवाओं ने जान पर खेलकर बछिया को सकुशल बाहर निकाला। बछिया के रेस्क्यू का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- CHARDHAM YATRA 2023: भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा सुचारु

बता दें कि मामला सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे का है। एक बछिया कुनांऊ बैराज की छोटी नहर (सिल्ट एजेक्टर चैनल) में गिर गई। सूचना पाकर कुनांऊ गांव निवासी महावीर असवाल, लाखन असवाल, वीर सिंह असवाल, आशीष पयाल तथा सुरेंद्र असवाल मौके पर पहुंचे। बछिया चैनल की एक तेज धारा में भंवर युक्त जगह पर फंंसी थी। वह बाहर आने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गहराई और भंवर होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रही थी। इस बीच एक साहसी युवक नहर में उतर गया। रस्सी की मदद से अन्य युवकों ने उसे सहारा दिया। युवक ने बछिया को भंवर से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे नहर में ही कुछ आगे तक पानी के बहाव के साथ लाया गया, जहां बनी सीढ़ियों की मदद से बछिया को सकुशल बाहर निकाला गया। वहीं बछिया के रेस्क्यू का यह वीडियो किसी ने इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  सभी लोग युवाओं के इस जोश और जुनून की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

 

 

 

89532

You may also like