17 सितंबर तक उत्तराखंड में बारिश के आसार, आम जनमानस को मिलेगी राहत

September 14, 2023 | samvaad365

बीते दो दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग में एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 3 दिनों तक पूरे प्रदेशभर में बारिश रहने का अनुमान है। वहीं राजधानी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में आने वाले दो से तीन दिन यानि 17 सितंबर तक मौसम बदला रहेगा। वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि सितंबर के आखरी सप्ताह में हो रहे मानसून की विदाई से पहले पूरे प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। जिससे की आम जनमानस को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

91811

You may also like