Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा को लेकर नया अपडेट, रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक बढ़ी

June 12, 2023 | samvaad365
kedarnath yatra

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पर्यटन विभाग ने ऑफलाइन नए पंजीकरण पर रोक को 16 जून तक बढ़ा दिया है, जबकि ऑनलाइन पंजीकरण पर पहले ही रोक लगी है। चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25 लाख पार हो गया है।

22 अप्रैल से शुरू चारधाम यात्रा में केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए अब तक 43.82 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। केदारनाथ की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए एक दिन में 25 हजार तक यात्री पहुंच रहे थे। यात्रा मार्ग पर घंटों यातायात जाम लगने के साथ ही धाम में क्षमता से अधिक भीड़ बढ़ रही थी।

इसे देखते हुए प्रशासन व पर्यटन विभाग ने 16 जून तक ऑनलाइन नए पंजीकरण पर रोक लगाई थी। इसके साथ ही 10 जून तक ऑफलाइन पंजीकरण को बंद किया था। अब ऑफलाइन पंजीकरण पर लगी रोक को बढ़ाकर 16 जून किया गया है। जिन यात्रियों ने पूर्व में पंजीकरण कराया है, उन्हें ही केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए अनुमति होगी।  ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक सिर्फ केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए है, जबकि बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण खुला है।

89243

You may also like