ऐसे पहाड़ों में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट जोड़े रखते हैं गांव, पिथौरागढ़ के बडावे तोली गांव में चन्द ब्रदस भौरा की टीम बनी विजेता

December 30, 2020 | samvaad365

पहाड़ों में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का अपना ही मजा होता है एसा ही एक टूर्नामेंट पिथौरागढ़ जिले के बडावे तोली गांव में. चन्द पीर्मियर लीग के नाम से हुआ जिसमें चन्द ब्रदस भौरा की टीम ने कब्जा किया.

इस पर्तियोगिता में 16 टीमों ने पर्तिभाग किया था जिसमें मेजबान टीम तोली ए और चन्द ब्रदस भौरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसे भौरा ने 3ओवर रहते ही जीत लिया और ट्रॉफी और 10हजार कि धनराशी पर कब्जा किया.

वहीं टूर्नामेंट को अपने नाम करने वाली भौरा की टीम ने जीत दर्ज कर मैदान मे जमकर जश्न मनाया, कप के साथ जब विजेता टीम अपने गांव पहुंची तो गांव के लोगों ने टीम का एसा स्वागत किया मानों टीम वर्ल्ड कप जीतकर आई हो देर रात तक गांव मे जश्न का माहौल बना रहा.

तोली मे आयोजित इस किर्केट टूर्नामेंट में चंद ब्रदस भौरा की टीम को जीत दिलाने में पूरी टीम के साथ-साथ  मैन ऑफ द सीरीज दिगम्बर चंद और मैन ऑफ द मैच सनी का अहम योगदान रहा.

पहाड़ों में इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट से जहां एक तरफ भाई चारे और मनोरंजन का माहौल बना रहता है तो वहीं अपने गांवों में युवाओं की रुची को भी बढ़ाता है.

(संवाद365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: आईटीबीपी की मेडिकल टीम ने चीन सीमा से लगे अंतिम गांव कुटी में लगाया स्वास्थ्य शिविर

57085

You may also like