Dehradun : उत्तरजन टुडे की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्मान समारोह 2024 का आयोजन

February 20, 2024 | samvaad365

उत्तरजन टुडे की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर ओएनजीसी (ONGC) महिला पालीटेक्निक, देहरादून में उत्तरजन टुडे सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया जिसमें की स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जनसेवा, पत्रकारिता, आरटीआई कार्यकर्त्ता, रिवर्स पलायन एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को समानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल, विशिष्ठ अतिथि पद्मश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल, पीसी ध्यानी प्रबंधक निदेशक पिटकुल, ताजबर जग्गी ड्रग कंट्रोलर उत्तराखंड, डॉ एसडी जोशी, पलायन एक चिंतन के संयोजक रतन असवाल आदि मौजूद थे।

सम्मान समारोह के मुख्य आयोजक वरिष्ठ प्रत्रकार गुनानंद जखमोला, ने कहा की आज के समय में मेकजीन निकालना एक चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि इस में खर्चा भी बहुत है और पाठकों का भी प्रिंट की प्रति रुझान खत्म हो गया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की इस मैगजीन को सरकार की ओर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल ने कहा कि उतर्जन हमारे प्रश्नों का उत्तर देती है साथ ही वह एक रिस्पांसिबल पत्रकारिता भी है। उन्होंने कहा का उत्तराखंड का भविष्य उत्तराखंड के किसी गांव के विधालय में पड़ रहा है इस लिए हमें उन विधाल्यों में ध्यान देना चाहिए।

समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित पद्मश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल ने कहा कि उत्सर्जन की सबसे खास बात यह है कि वह एक निष्पक्ष पत्रिका है जो समाज के मुद्दों को उठाती है।
समारोह के अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस एस.एस. पांगती ने कहा की आज के समय के सरकार के लिए लिखने वाले लोग बहुत है परंतु समाज के बारे में लिखने वालों की कमी है जिस को उत्तरजन टुडे दूर कर रहा है। वही समारोह में उपस्थित बी.एस. नेगी महिला प्रावधिक शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हर्ष मणि व्यास ने कहा की उत्तरजन टुडे उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर काम कर रहा है और बिना किसी डर के वो ये काम कर रहे है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है।

कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, जनसेवा, लोक संस्कृति, आरटीआई, पलायन, पत्रकारिता, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 11 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें की सोशल बलूनी बाक्सिंग एकादमी के संस्थापक और बलूनी ग्रुप आफ एजूकेशन के संरक्षक पूर्व सूबेदार जनार्दन बलूनी, नशे के खिलाफ सजग इंडिया अभियान चला रहे सीएमआईएम के चेयरमैन ललित जोशी, सीमांत पिथौरागढ़ में रिवर्स माइग्रेशन और वोकेशनल एजूकेशन की मुहिम चला रहे मानस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक देवाशीष पंत, आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी एडवोकेट, पत्रकार वर्षा सिंह, पत्रकार गिरीश जोशी, पत्रकार जगमोहन डांगी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नूतन गैरोला, गढ़वाली व्यंग्यकार सुनील थपलियाल घंजीर, रंवाई घाटी के पकवानों को नया आयाम दे रही जमुना रावत और अन्त में सुरेंद्र सिंह रावत को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही डा विमल नौटियाल, इरा कुकरेती, अनिल संती, मंयक राणा, महेन्द्र भंडारी, राजेश रावत, एडबोकेट आर एस राधव, सुनील हिमालय मेडिट्रिक, रीना इंडरियाल, डॉ जयत नवानी, रतन असवाल भी सम्मानित हुए। वही समारोह में उपस्थित मयकं राणा जो की उत्तराखंड मेडिकल लैब तकनीशियन संघ प्रदेश महासचिव के रुप में सम्मानित हुए। उन्होंने कहा की पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जिसको की उत्तरजन टुड़े पत्रिका सार्थक करती है।

उत्तरजन टुडे सम्मान समारोह 2024 कार्यक्रम में उत्तरजन टुडे ग्रुप के संपादक पीसी थपलियाल, मुख्य आयोजक गुनानंद जखमोला, डॉ नूतन गैरोला, अवधेश नौटियाल, सुनीता डंडरियाल, विजय जुयाल, विचार एक सोच” के संपादक राकेश विजलवाण, रमन जयसवाल, अरुण पांडे आदि मौजूद रहे। जिसमें की संचालन बीना बेंजवाल ने किया।

96466

You may also like