पौड़ी जिले में महिला होमगार्ड भर्ती के आवेदन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान अभी तक 550 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त रखी गई है। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कार्यालय पौड़ी में होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि अभी तक 550 महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। इसके अलावा लोगों को भर्ती के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन स्तर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
वही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आवेदन के लिए पहुंची महिला अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सरकार से निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया संपन्न करवाने की मांग की है। कहा की इस प्रकार से महिला अभ्यर्थियों के लिए सरकार से खोली गई महिला होमगार्ड की भर्तियां महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की अच्छी पहल है। उससे ग्रामीण क्षेत्र महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध हो सकेगा तो वही महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे कदम बढ़ाएंगी।
होमगार्ड भर्ती को लेकर महिलाओं में उत्साह, पौड़ी में 550 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
