FCI में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

July 2, 2023 | samvaad365
धोखाधड़ी

देहरादून। देहरादून में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां FCI में नौकरी के नाम पर एक युवक ठगी का शिकार हुआ है। आरोप है कि एक दंपति ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। अब पीड़ित युवक ने दंपति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- देहरादून में वर्कशॉप में लगी भीषण आग, कार जलकर हुई खाक

बता दें कि थाना कैंट क्षेत्र में भारतीय खाद्य निगम दिल्ली में नौकरी के नाम पर एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। जब वो नौकरी के लिए गया तो ठगी का पता चला जिसके बाद मामले में युवक ने एक दंपति के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। टपकेश्वर कॉलोनी गढ़ी कैंट निवासी नीतीश कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।  जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मामा की परिचित महिला से उसकी मुलाकात हुई थी। महिला ने अपने पति के बारे में बताया कि वो ओएनजीसी जोधपुर में अधिकारी पद पर तैनात है। जो अभी तक कई लोगों की सरकारी नौकरी लगा चुके हैं। महिला ने अपने फोन पर नीतीश कुमार को कई लोगों के नियुक्ति पत्र भी दिखाए।

यह भी पढ़ें- सैन्य धाम के लिए अल्मोड़ा से भेजा गया कोसी, सुयाल और रामगंगाका जल

वहीं, नियुक्ति पत्र को देखकर नीतीश कुमार महिला के झांसे में आ गया। इसके बाद पति और पत्नी को भी दस्तावेज मांगे, वो नीतीश कुमार ने उन्हें दे दिए। आरोप है कि दोनों पति-पत्नी ने नियुक्ति के लिए सिक्योरिटी और ट्रेनिंग के नाम पर ढाई लाख रुपए अपनी बेटी के बैंक खाते में जमा करवाए। इसके बाद 6 लाख नगद लेने के बाद महिला ने नीतीश कुमार को नियुक्ति पत्र और एक पहचान पत्र दे दिया। महिला ने उसे बताया कि उसकी नौकरी लग गई है और ट्रेनिंग के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा। नीतीश कुमार जब अपना नियुक्ति पत्र लेकर ट्रेनिंग के लिए भारतीय खाद्य निगम दिल्ली गया तो पता चला कि उसकी किसी भी तरह की कोई नियुक्ति नहीं हुई है। दिल्ली से वापस आने के बाद जब नीतीश कुमार ने अपने रुपए वापस मांगे तो पहले पति-पत्नी टालमटोल करने लगे और उसके बाद धमकी देनी शुरू कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस मे तहरीर दी।

89695

You may also like