देहरादून में हरतालिका तीज उत्सव मेले की धूम, कैबिनेट मंत्री ने राजकीय मेले का दर्जा देने का दिया आश्वासन

September 12, 2023 | samvaad365

हरितालिका तीज सम्पूर्ण विश्व एवं भारतवर्ष में निवास करने वाले हिंदु समाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है। अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली एवं पति की दीर्घायु , सौभाग्य कल्याण के साथ साथ परिवार में सुख-शांति के लिए हिंदु नारियों द्‍वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है। वैसे तो पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन सम्पूर्ण देश में निवास करने वाले गोर्खा समाज की महिलाएं अपने पति की दीर्घायु, जन्म-जन्मांतर पति प्रेम हेतु पूर्ण निर्जला व्रत रखकर मनाती हैं। हरितालिका तीज गोर्खाली महिलाओं के लिए महान धार्मिक अनुष्ठानिक पर्व एवं अति लोकप्रिय उत्सव है।

बता दें कि गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी इस उत्सव को मेले के रूपमें विगत 17 वर्षों से भव्य रूप से मनाती आ रही है। इस बार भी  गोर्खाली महिला तीज उत्सव कमेटी द्‍वारा जसवंत सिंह ग्राउंड ( महेंद्र ग्राउंड) , गढ़ी कैंट में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2023 भव्य रूप मे आयोजित किया गया है। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि  कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ठ अतिथि, गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजी, कार्यक्रम अध्‍यक्षा ज्योति कोटिया, सरंक्षक सूर्य विक्रम शाही एवं गोदावरी थापली द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुरोहित द्‍वारा मंत्रोचार के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें- महंगी हो जाएंगी डीजल गाड़ियां, बढ़ेंगा 10% GST!

मुख्य अतिथि ने तीज उत्सव मेला पर्व के शुभ अवसर पर सभी बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं | कार्यक्रम अध्‍यक्षा ज्योति कोटिया ने मुख्य अतिथि , गणमान्य महानुभाव अतिथियों एवं सभीका स्वागत अभिनंदन किया और सभी को हरितालिका तीज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा वयोवृद्धों एवं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मानित भी किया गया।

सांस्‍कृतिक लोकगीत एवं लोक संगीत तीज पर्व की आत्मा हैं। इसी परम्परा के अंतर्गत सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों द्‍वारा अपनी संस्कृति, परम्परा एवं भाषा को लोकनृत्यों के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया। इस उत्सव मेले में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के विभिन्‍न क्षेत्रों से आये हुए कलाकार मंच पर अपनी बेमिसाल लोक संस्कृति की सतरंगी छटा बिखेरी।

यह भी पढ़ें-  रेखा आर्या ने वितरित की महालक्ष्मी किट,मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की कराई गोद भराई

नेपाल के कलाकार रहे आकर्षण का केंद्र

तीज महोत्सव के भव्य समारोह में मुख्य आकर्षण  पड़ोसी देश नेपाल से आई हुई सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय गायिका रितू कण्डेल और नेपालकी लोकप्रिय अभिनेत्री नीतू कोईराला रहीं। जिनकी बेमिसाल रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित मातृशक्‍तियां जनसमूह कर नाचे और पूरा पंडा संगीतमय हो गया। गोर्खाली वाद्ययंत्र मादल की ताल पर नाचती -गाती तीज टोलियों की पंडाल में प्रस्तुतियों की छटा अनुपम थी और दर्शकों को भावविभोर कर दिया

यह भी पढ़ें-  उत्तराखंड में मदरसों को मॉर्डन किए जाने की कवायद जारी, अब पढ़ाई जाएगी संस्कृत

राजकीय मेले का दर्जा दिलाने का आश्वासन
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशीजी ने सभी बहनों को तीज की शुभकामनाएं दीं और तीजको राजकीय मेले का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया। चटक लाल रंग के परिधानों- गहनों से सजी मातृशक्‍तियों एवं उनके परिवार के सदस्यगणों से पूरा महेंद्र ग्राउंड लाल रंग की लाली से भर उठा।  गाँवों से आई हुई तीज टोलियों ने अपनी पारम्‍परिक वेशभूषा -गहनों से सज सँवर कर मादल की तालपर अपनी लोकनृत्य कला की छटा बिखेरी । आये हुए अतिथिगण एवं दर्शकगणों ने स्वादिष्ट गोर्खाली व्यंजनों का लुत्फ उठाया।  इस आयोजन को लेकर सम्पूर्ण तीज कमेटी भी बेहद उत्साहित है।

91754

You may also like