Uttarakhand Weather: इन जिलों में बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

September 13, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में अभी फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बुधवार को देहरादून समेत चार जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की बारिश होने के आसार हैं। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। केंद्र के निदेश बिक्रम सिंह ने कहा, आने वाले दो दिनों में प्रदेश भर में मौसम बदला हुआ देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी, सामने आए कुल 1262 मामले

तापमान में गिरावट 

वहीं बारिश होने से प्रदेश में तापमान भी घटने की संभावना है। तापमान अधिकतम 30 डिग्री एवं न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है। मंगलवार को देहरादून में कई इलाकों में धूप खिली तो कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 33.3 डिग्री दर्ज किया गया।

91769

You may also like