होमगार्ड जवान केवल ट्रैफिक ड्यूटी तक सीमित नहीं, जवानों को टारगेट फायरिंग करवाई गई

July 28, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबलों की लंबे समय से कमी चल रही है, जिसके चलते वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा में लगने वाले जवानों में भी भारी कमी देखने को मिलती है, लेकिन इस कमी को पूरी करेंगे अब उत्तराखंड होमगार्ड के जवान, क्यूंकि इनको अब पिस्टल की ट्रेनिग दी जा रही है और आने वाले समय में होमगार्ड का जवान सुरक्षा का जिम्मा सम्भालेगा, इस योजना से अब होमगार्ड के जवानों में भी खुशी देखने को मिल रही है।

प्रदेश में पहली बार होमगार्ड को ट्रैफिक से निकाल कर सुरक्षा व्यवस्था में रखे जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए होमगार्ड जवानों को पिस्टल ट्रेनिंग की शुरुआत 10जुलाई से शुरू हुई थी, जिसके लिए होमगार्ड डिपार्टमेंट ने 100 पिस्टल 9 एमएम की खरीददारी की है जिनसे जवानो को दक्ष किया गया। 21 दिन के कड़े प्रशिक्षण के बाद आज पुलिस लाइन में इन जवानों को टारगेट फायरिंग करवाई गई।

DIG प्रशिक्षण राजीव बलूनी ने बताया की पहले 20 दिनों में इन होमगार्ड जवानों को पिस्टल की बारीकीयाँ,  खोलना जोड़ना और किस प्रकार की सावधानी पिस्टल चलाने के दौरान रखनी चाहिए सिखलाया गया। जिसके बाद आज जवान फायरिंग प्रैक्टिकल के लिए पुलिस लाइन स्थित इंडोर फायरिंग रेंज में प्रशिक्षण ले रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक होमगार्ड जवान से 25 राउंड फायरिंग करवाई जाएगी। DIG रौतेला ने बताया कि शासन को इन होमगार्ड जवानों को ट्रैफिक और कार्यालय ड्यूटी के अलावा अन्य सुरक्षा व्यवस्था में लगवाने के लिए SOP भेजी गई है। जिसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि ट्रैफिक सभालते हुए दिखने वाले होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था में भी दिखेंगे।

90401

You may also like