देहरादून में युवाओं का हल्ला बोल, अग्निपथ योजना पर रक्षा मंत्री को सुनाई खरी खोटी

June 20, 2022 | samvaad365

अग्नीपथ योजना के विरोध में युवाओं का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को युवाओं ने सचिवालय कूच करते हुए अग्नीपथ योजना का विरोध जताया। इससे पहले कुछ युवा परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए, और योजना को वापस लिए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद युवा पैदल मार्च निकालते हुए लैंसडाउन चौक पहुंचे और वहां डिप्स मारकर सरकार से इस योजना को वापस लिए जाने की मांग की । युवा बड़े आकार का तिरंगा लेकर सचिवालय कूच करने के लिए जैसे ही सुभाष रोड पर पहुंचे वहां पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही रोक दिया इस दौरान युवाओं ने अग्निपथ योजना को उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वहीं धरने पर बैठ गए। युवाओं ने तत्काल सरकार से अग्नीपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ही सेना में भर्ती होनी चाहिए

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-रामनगर – गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की शिरकत

 

77405

You may also like