रख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी, अब ग्रामीण ही करेंगे पेयजल योजनाओं का संचालन

February 4, 2024 | samvaad365

अब गांवों में जल जीवन मिशन के माध्यम से बनी हुई पेयजल योजनाओं का रखरखाव व संचालन ग्रामीण ही करेंगे। इसके लिए शनिवार को धामी कैबिनेट ने ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रखरखाव नियमावली 2024 को मंजूरी दे दी।

यह भी पढ़ें- कार्य मंत्रणा बैठक में एक दिन का एजेंडा हुआ तय, स्पीकर ने कल दोबारा बुलाई बैठक

ग्रामीणों का समूह करेगा पेयजल योजनाओं का संचालन

जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पेयजल योजनाएं बनी हैं। इन योजनाओं के तहत हर घर पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। सबसे बड़ी चुनौती इन पेयजल योजनाओं के रखरखाव, संचालन की थी, जो अब दूर हो गई है। इस नियमावली के आने के बाद ग्रामीणों का समूह इन पेयजल योजनाओं का संचालन करेगा। स्थानीय स्तर पर युवा पेयजल आपूर्ति संबंधी प्लंबर आदि का काम भी देखेंगे, जिससे उनका रोजगार बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें-  पौड़ी में गुलदार की दहशत, 11 साल के बच्चे को बनाया निवाला

मार्च तक 90 फीसदी काम पूरा होगा

जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 14 लाख 54 हजार 486 घरों में पेयजल कनेक्शन दिया जाना है। इनमें से 13 लाख 12 हजार 411 भवनों में कनेक्शन दिया जा चुका है। मार्च तक 90 फीसदी काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी केंद्र से योजना के तहत पांचवीं किश्त आनी बाकी है।

96059

You may also like