हरिद्वार बाईपास पर बड़ा हादसा, कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकराए

January 31, 2024 | samvaad365

हरिद्वार बाईपास पर बड़ा हादसा हो गया। कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें दो लोग घायल हो गए। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को बाईपास से साइड में कर यातायात शुरू करवाया।

यह भी पढ़ें- UTTARAKHAND : देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई फ्लाइट, सीएम धामी ने ली पहली उड़ान

एक कार सहित चार बड़े वाहन टैक्टर से टकराए

घटना मंगलवार देर रात की है। हरिद्वार बाईपास पर ढंडेरी ख्वागजीपुर के सामने एक गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली खराब हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को साइड में खड़ी कर सही करने लगा। रात में कोहरा अधिक होने के कारण एक कार सहित चार बड़े वाहन टैक्टर से टकरा गए। जिसमें कार और ट्रैक्टर चालक घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- सैनिक राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंचा, स्लीपिंग बैग के अंदर मृत अवस्था में मिला शरीर

हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को साइड में कर जाम खुलवाया। जबकि घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोहरा अधिक होने के कारण हादसा हुआ है। घायलों का इलाज चल रह है।

95908

You may also like