टिहरी में नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आगाज, रोमांच के शौकीन भर रहे उड़ान

April 22, 2024 | samvaad365

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की पहल पर टिहरी झील किनारे कोटी कॉलोनी में आज से चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी कप 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है। इसमें देश-विदेश के पैराग्लाइडर दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों के 72 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उनमें 64 पुरुष और आठ महिला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में पहुंचे राजनाथ सिंह, यहीं हुआ था ऑपरेशन मेघदूत

टिहरी झील को बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए पर्यटन विभाग यहां साहसिक खेलों की गतिविधियां करवा रहा है। 2023 नवंबर में प्रतापनगर से टिहरी के कोटी कॉलोनी तक एक्रो फेस्टिवल कराया गया था, जिसमें देश-विदेश के 300 से अधिक पैराग्लाइडर उड़ान भरकर हवा में करतब दिखाए थे। इसके अलावा पिछले एक साल से उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- HEATWAVE: लोकसभा चुनाव और गर्मी का सितम! लू के खतरों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने की हाई लेवल मीटिंग

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार रुपये की धनराशि और ट्रॉफी दी जाएगी।

98239

You may also like