ऋषिकेश में बरपा कुदरत का कहर, दीवार ढहने से दो साधु मलबे में दबे, एक की मौत

August 10, 2023 | samvaad365

ऋषिकेश। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। बारिश के चलते प्रदेशभर से भूस्खलन और जलभराव की खबरें सामने आ रही है। वहीं मकान ढहने से भी कई लोगों का अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। ऐसा ही मामला ऋषिकेश से सामने आया है, जहां दीवार गिरने से दो साधु मलबे में दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई। जबकि, दूसरे का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, हरिद्वार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास सुबह दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दो साधू दब गए। आनन-फानन आसपास के लोगों ने एक साधु को मलबे से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें-पंखे से लटका मिला सचिवालय कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे एक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे की चपेट में दो साधु आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इनमें से एक साधु को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे साधु की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-2 IAS औप 50 PCS अफसरों का हुआ तबादला, पढ़ें कौन हुआ इधर से उधर

90750

You may also like