चीला रेंज में काल बना नया वाहन, दो रेंजर समेत चार लोगों की मौत

January 10, 2024 | samvaad365

राजाजी पार्क की चीला रेंज में ट्रायल के लिए ले लिया गया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दुर्घनाग्रस्त हो गया था। वाहन में अफसर और वनकर्मी सवार थे। हादसे में दो रेंजर समेत चार लोगों को मौके पर ही मौत हो गई और वार्डन छिटककर चीला नहर में जा गिरीं। इस दर्दनाक हादसे का अब वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से सभी अफसर नए वाहन में बैठकर हंसी खुशी निकले थे। और पलक झपकते ही दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। चीला नहर गिरी वार्डन की खोज के लिए एसडीआरएफ ने तकरीबन तीन घंटे रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पांच वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।

आठ जनवरी को शाम करीब पांच बजे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेज में इंटरसेप्टर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पार्क प्रशासन के दो अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि पार्क की वन्य जीव प्रतिपालक चीला नहर में गिर कर लापता हो गई है। वहीं घटना में पांच अन्य लोग घायल हैं। जिनको उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया है।

94969

You may also like