दून के सरकारी कॉलेजों में उद्यमिता शिक्षा का प्रयोग, सिखाए जाएंगे गुर

December 20, 2023 | samvaad365

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के गुर भी सीखाए जाएंगे। इसके लिए कॉलेज की प्राध्यापिका डा. नीतू बलूनी राष्ट्रीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में छह दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-  अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को लेकर हाईकोर्ट से आया ये बड़ा फैसला

गौर हो कि राज्य सरकार देवभूमि उद्यमिता योजना को उच्च शिक्षा के माध्यम से धरातल पर उतारना चाहती है। इसके लिए गवर्नमेंट डिग्री, पीजी कॉलेज के एक-एक प्राध्यापक को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि देहरादून के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज से डॉ. नीतू बलूनी उद्यमिता का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। अब कॉलेज के माध्यम से उद्यमिता को धरातल पर उतारने के लिए उद्यमिता केंद्र स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  केदारनाथ धाम की यात्रा होगी और आसान, श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का रखा जाएगा पूरा ध्यान

इसके तहत छात्रों को उद्यमिता और स्टार्ट-अप के प्रति जागरूक कर नए उद्यमों की स्थापित कर रोजगार के नए अवसर हेतुस्थापित कर युवाओं को स्टार्ट अप, लघु उद्योग, व्यापार, ई- सुविधा, ई – कॉमर्स फैक्ट्री उत्पादन करने की 500 से भी अधिक उद्यम के अवसरों से परिचित कराएंगे और सीड फंड देकर उनका स्टार्ट अप शुरू करने की जिम्मेदारी सरकार की होगी।

94439

You may also like