लोकसभा चुनाव में पौड़ी पुलिस ने 9 लाख रुपए से ज्यादा का कैश पकड़ा, 850 लीटर शराब भी की जब्त

April 11, 2024 | samvaad365

श्रीनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगीं हुई है, जिससे जनपद की पुलिस और तमाम एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं और चेकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत अभी तक 9 लाख से अधिक का कैश और 850 लीटर अवैध शराब चेकिंग अभियान के दौरान बरामद हो चुकी है।

9 लाख की नकदी समेत 850 लीटर अवैध शराब बरामद

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मतदान का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में टीमों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले से लगे अलग-अलग क्षेत्रों में चेक पोस्ट भी बनाये गए हैं। 24 घंटे मुस्तैद एसएसटी और पुलिस टीम संघन चेकिंग अभियान चलकर धन, बल और शराब के बलबूते पर वोटरों को लुभाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि टीमों ने आचार संहिता के दौरान 9 लाख की नकदी समेत 850 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

97789

You may also like