केदारधाम में टूटे रिकॉर्ड, सवा आठ लाख से ज्यादा भक्तों ने किए बाबा केदार के दर्शन

June 9, 2023 | samvaad365
kedarnath dham

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में इन दिनो चारधाम यात्रा जोरों पर है। मौसम की चुनौतियों को बीच भी श्रद्धालु दर्शन के लिए चारधाम पहुंच रहे हैं। खासकर केदारनाथ धाम में भक्तों के अपार आस्था है। केदारनाथ धाम इन दिनों पूरी तरह से भक्तों से भरा हुआ है। धाम में दर्शनों के लिये हर समय एक किमी तक लंबी लाइन लगी हुई है। यही कारण है कि केदारनाथ यात्रा रोज नए आयाम स्थापित कर रही है। 44 दिन की केदारनाथ यात्रा में सवा आठ लाख से अधिक भक्त केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले वर्ष इतने दिनों में 7 लाख यात्री ही केदारनाथ धाम पहुंचे थे। उत्तराखंड के चारों धामों में सबसे अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

बता दें कि केदारनाथ धाम में प्रत्येक दिन 20 से 22 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इस वर्ष केदारनाथ धाम की यात्रा पर उम्मीद से भी अधिक भक्त पहुंच रहे हैं। कठिन चढ़ाई और मौसम की तमाम दुश्वारियों के बीच भी बाबा के भक्तों की आस्था कम नहीं हो रही है, बल्कि बढ़ती ही जा रही है। अभी मानसून सीजन शुरू होने में 15 दिन से अधिक का समय बचा हुआ है। ऐसें में उम्मीद जताई जा रही हैकि यात्रा के दो माह में केदारनाथ पहुंचने वाले भक्तों का आंकड़ा 12 लाख पार हो जायेगा।

 

89145

You may also like