24 घंटे से बाधित ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, मलवा हटाने में लगी पोकलैंड मशीनें

August 12, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में कई दिनों से हो रही भीषण बारिश के कारण, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) पर आगराखाल के समीप सिलबण के पास, शुक्रवार  सुबह लगभग 9 बजे,पूरी चट्टान ढह कर सड़क पर आ गिरी है। सड़क अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची तथा सड़क की देखभाल कर रही कार्यदाई संस्था एमजीसीपीएल को सड़क पर से मलबा हटाने के निर्देश दिए।

एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर एनके यादव ने सड़क पर से मलवा हटाने के लिए तत्काल दोनों छोर से तीन पोकलैंड मशीने और एक लोडर को मलवा हटाने में लगाया है। निरंतर हो रही बारिश और कोहरे के बीच पहाड़ी से पत्थर गिरते जा रहे हैं, जिसके कारण मलबा हटाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

24 घंटों के बाद भी रोड पर से मलबा नहीं हटाया जा सका है। एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर एनके यादव ने बताया कि यदि बारिश बंद हो जाए तो कल सुबह तक रोड यातायात के लिए खोल दी जाएगी। हरिद्वार देहरादून से लेकर उत्तरकाशी तक की लाइफ लाइन मानी जाने वाली इस रोड के बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिल वाहक ट्रकों और अन्य वाहनों के खड़े रहने से जहां दूध, सब्जी और राशन की आपूर्ति ठप हो गई है, वहीं स्कूल और कार्यालयों में जाने वाले शिक्षक-कर्मचारियों के सामने भी मुसीबत खड़ी हो गई है। रोड के बाधित रहने से लग रहा है जैसे सब कुछ ठहर सा गया है, भारी बारिश के चलते लोग भी घरों में कैद होकर रहे गए हैं। बस लोगों को इंतजार है तो सिर्फ इस बात का कि कब रोड खुले, बारिश बंद हो और लोगों की दिनचर्या शुरू हो सके।

90847

You may also like